
गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय निर्वाचन आयाेग (ईसीआई) कई राज्यों में इलेक्टोरल रोल के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के शेड्यूल की घोषणा करने की तैयारी कर रहा है। वहीं असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि अगर एसआईआर काे पूरे देश में लागू किया जाता है तो राज्य सरकार इसका “स्वागत” करेगी।
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे डॉ. सरमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए इलेक्टोरल बॉडी की पहल के लिए अपना समर्थन जताते हुए कहा, “हमें पता है कि केंद्रीय निर्वाचन आयाेग मीडिया को संबोधित करने वाला है। अगर एसआईआर की घोषणा पूरे देश में की जाती है, तो हम इसका स्वागत करेंगे।”
माना जा रहा है कि साेमवार काे दिल्ली में ईसीआई मीडिया के जरिए कई राज्याें में एसआईआर कराने काे लेकर घोषणा करेगा।——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय