HimachalPradesh

भुगतान न होने से धर्मशाला में जुटे पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार

धर्मशाला, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा पेमेंट न किए जाने के विरोध में धर्मशाला में ठेकेदारों ने बैठक करके रोष प्रकट किया। बैठक में विभाग व सरकार से 15 दिन के भीतर उन्हें भुगतान करने की गुहार लगाई गई है। ठेकेदार अगली बैठक 29 अक्टूबर को रखी गई है। इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा के जरिए पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को ज्ञापन भेजा जाएगा।

रविवार को आयोजित बैठक मेेंं धर्मशाला, कांगड़ा, शाहपुर, नगरोटा और पालमपुर क्षेत्रों के ठेकेदारों ने भाग लिया। ठेकेदारों अभय, रोहित शर्मा, अनुज गुप्ता, महेंद्र,गोल्डी आदि ने कहा कि लंबे समय से पेमेंट न होने कारण उनका फेस्टिवल सीजन तो फीका रहा ही, साथ ही परिवार का पालन पोषण करना कठिन हो गया है।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सरकार के समक्ष एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि लंबे समय से लंबित भुगतानों की समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जा सके। मौजूदा समय में ठेकेदारों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। कई ठेकेदारों के लिए अब मज़दूरों, सप्लायर्स और अपने परिवारों का भरण-पोषण करना भी अत्यंत कठिन हो गया है।

सभी ठेकेदारों ने सरकार से एक स्वर में अपील की कि शीघ्र भुगतान जारी किया जाए, ताकि ठेकेदार वर्ग को राहत मिल सके और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top