
प्रयागराज, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक झलवा परिसर में किया जा रहा है।
इसकी शुरूआत सोमवार को प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित “सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा समारोह” से की गई। इस अवसर पर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने समस्त संस्थान परिवार को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। सभी को संस्थान के कार्यों में पारदर्शिता, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों के पालन का संकल्प दोहराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस सप्ताह की गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता कर सतर्कता एवं नैतिकता की संस्कृति को सशक्त बनाएं।
मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. रजत सिंह ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार संस्थान में सप्ताह भर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग की ओर से निर्धारित विषय “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” जो पारदर्शिता, ईमानदारी एवं जवाबदेही को बढ़ावा देने में नागरिकों और संस्थानों की सामूहिक भूमिका पर बल देता है।
ट्रिपल आईटी के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर निबंध लेखन, नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हिन्दी एवं अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में किया जा रहा है। जिससे संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र