
खरगाेन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगाेन जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर कसरावद थाना क्षेत्र में खरगोन-इंदौर मार्ग स्थित बालसमुद में पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार सुबह एक मिनी ट्रक और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हाे गई। हादसे में दोनों वाहनाें के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिनी ट्रक में सवार सात लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार सुबह 6.30 बजे हुआ। मिनी ट्रक चालक दिनेश पुत्र चेतराम भालसे (42), निवासी जीरभार, धरमपुरी जिला धार, पोल्ट्री फार्म से खाद लेकर अपने गांव लौट रहा था। वहीं, सामने से आ रही पिकअप वाहन इंदौर की ओर जा रही थी, जिसमें हरि सब्जियां और टमाटर लदे थे। इस दौरान दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दाेनाें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण सैफुद्दीन खान और सदर जावेद खान ने तत्काल जेसीबी बुलवाकर कड़ी मशक्कत से दोनों चालकों के शवों को बाहर निकाला।
सूचना पर कसरावद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शवों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को हटाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर उस समय धुंध और हल्की ठंड की वजह से दृश्यता कम थी। इसी दौरान दोनों वाहन तेज गति से एक-दूसरे की ओर बढ़ रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के इस हिस्से पर आए दिन वाहनों की रफ्तार अधिक रहती है, लेकिन हादसा रोकने के लिए न तो स्पीड ब्रेकर है और न ही चेतावनी संकेत। यही लापरवाही आज दो परिवारों के लिए काल बन गई।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे