
हिसार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम न
केवल सफाई कार्यों पर ध्यान दे रहा है, बल्कि स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों
के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रहा है। निगमायुक्त नीरज के निर्देशानुसार अधिकारी लगातार
शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार और सोमवार को हुए निरीक्षण के दौरान सीएसआई व एएसआई कपिल
ने मॉडल टाउन एक्सटेंशन में खुले में कचरा फैलाने पर एक व्यक्ति का 200 रुपये का चालान
किया। एएसआई विजेता ने सिरसा रोड स्थित एक दुकानदार पर खुले में कचरा फेंकने के लिए
200 रुपये का चालान और नई सब्जी मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले
दुकानदार पर 500 रुपये का चालान किया। एएसआई राहुल सैनी ने नई सब्जी मंडी के पास खुले
में कचरा डालने वाले एक ट्रैक्टर चालक पर 5000 रूपये का चालान किया।
फव्वारा चौक क्षेत्र
में भी चार दुकानदारों पर खुले में कचरा फैलाने के लिए सीटीएल प्रदीप जाखड़ और तकनीकी
विशेषज्ञ जसबीर कुंडू ने 200-200 रूपये के चालान जारी किए। निरीक्षण टीम ने मौके पर
मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक
के स्थान पर कपड़े के थैले जैसे विकल्पों का उपयोग करें। नगर निगम ने स्पष्ट संदेश दिया
है कि स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। निगम
ने नागरिकों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर