Chhattisgarh

रायगढ़ में फर्जी राशन कार्डों का खुलासा, प्रशासन ने फर्जी कार्ड डिलीट करने की शुरू की तैयारी

राशन कार्डों का सत्यापन करते हुए

रायगढ़, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राशन कार्ड निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ सामने आई हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर हुई जांच में खुलासा हुआ है कि जिले में कई अमीरों और बाहरी राज्यों के लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिए थे।

खाद्य विभाग की जांच में 2586 ऐसे लोग पाए गए जिन्होंने दूसरे राज्यों के आधार कार्ड से राशन कार्ड बनवाया, जबकि 229 कार्डधारी किसी कंपनी के निदेशक निकले। इसके अलावा 5330 कार्ड लंबे समय से निष्क्रिय हैं और 2367 अपात्र लोग ऐसे हैं जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से अधिक है, फिर भी वे सरकारी लाभ ले रहे थे।

खाद्य विभाग के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर विमल यादव ने आज साेमवार काे बताया कि अभी तक केवल 12,000 कार्डों की जांच हुई है, जबकि 2.8 लाख से अधिक कार्डों की जांच बाकी है। प्रशासन अब फर्जी पाए जाने वाले कार्डों को डिलीट करने की तैयारी में है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top