
रामगढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ का 65वां स्थापना दिवस गुरुवार को रोटरी हॉल में मनाया गया। इसकी अध्यक्षता संजय अग्रवाल ने की। सर्व प्रथम संजय अग्रवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय अग्रवाल, विजय कुमार, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल एवं उपस्थित पूर्व अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब 65 साल से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते आया है। उपस्थित सभी पूर्व अध्यक्ष, सदस्याें ने केक काटकर एवं एक दूसरे को बधाई देकर स्थापना दिवस मनाया। मौके पर संजय अग्रवाल, विजय कुमार, डीपी सिंह, राहुल जैन, सुरेश बगड़िया, कांता सोबती, नंदू गुप्ता , कमलेश्वर सिंह, संजय जैन, सुरेश बाउंडिया, संजय चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश