

अनूपपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत बुधवार की देर रात एक हाथी छत्तीसगढ़ की सीमा लांध कर जैतहरी तहसील के चोलना गांव में प्रवेश कर गया। गुरुवार की सुबह से हाथी ने धनगवां बीट के जंगल में डेरा डाल रखा है। हाथी ने रात में खेतों में लगी फसलों को खाया और पैरों से रौदते हुए नुकसान पहुंचाया। वन विभाग द्वारा निरंतर हाथी की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार, एक हाथी छत्तीसगढ़ के वन परिक्षेत्र मरवाही के शिवनी बीट के जंगल में दिनभर आराम के बाद देर शाम अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना से बचहाटोला, कुकुरगोड़ा होते हुए गुरुवार सुबह धनगवां बीट के जंगल में पहुंचा है। यह ग्राम पंचायत क्योंटार के कुसुमहाई गांव से लगा हुआ है। हाथी देर रात तक खेतों में लगी धान एवं अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बनाया और रौंदा। हाथी के विचरण पर वनविभाग की टीम द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की अपील की है हाथी के आने से ग्रामीणों की चिन्ता बढ़ गई हैं। खतों में खड़ी फसल का नुकसान होने का डर सता रहा हैं। ज्ञात हो कि यह हाथी अभी तक तीन वर्षों से जिस रास्ते से आवगमन कर रहा है उसी रास्ते से एक बार फिर आ गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला