

अनूपपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर पुलिस ने बुधवार की रात्रि चार पहिया वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास 150.840 लीटर शराब शब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1,31,364 रुपये आँकी गई। वाहन को भी जप्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की रामनगर पुलिस ने बुधवार की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्टेडियम तिराहा, राजनगर के पास नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 16 बी 3956 तेज रफ्तार को पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और रुक गई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे 16 कार्टन से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसमें वाहन चालक 42 वर्षीय शीतला प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. रामराज गुप्ता तथा 19 वर्षीय दीपक कुमार गुप्ता पुत्र शीतला प्रसाद गुप्ता दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 14 झीमर को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन एवं शराब जप्त कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने गुरूवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहा हैं। अभियान के तहत अवैध शराब जप्ती की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक सहित एएसआई विनोद नाहर, उमेश तिवारी, प्रआर. सनत द्विवेदी, अमित पटेल, आरक्षक अनुराग सिंह, मूरत सिंह एवं अन्य स्टाफ का शामिल रहा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला