Uttar Pradesh

आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें अधिकारी : जिलाधिकारी

औरैया, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के शीर्ष प्राथमिकता कार्यक्रम के तहत आमजन की शिकायतों व समस्याओं का गंभीरता से, समयबद्ध और संतुष्टि पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार हो।

डीएम ने उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति के लिए लेखपालवार सूची तैयार कर जिम्मेदारी तय की जाए। कार्य में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर मामलों का निस्तारण करें और संतुष्टि प्रतिशत 75 से अधिक करें।

जिला पंचायत राज अधिकारी व कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि ग्राम प्रधानों और किसानों के माध्यम से पराली न जलाने के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना एसएमएस के कोई कंबाइन मशीन संचालित न की जाए, अन्यथा नियम के तहत कार्रवाई होगी।

डीएम ने नवनिर्मित गोआश्रय स्थलों को पूर्ण क्षमता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवारा गोवंशों को वहां संरक्षित किया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ईयर टैगिंग कर सही-सही सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में आवारा गोवंशों से फसल क्षति या दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top