Jammu & Kashmir

(अपडेट) अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश, हेरोइन बरामद

अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। एक पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए दो बैगों में पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आरएस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी जतिंदर के पास मादक पदार्थों की यह बरामदगी हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में मंडराते देखा गया, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर 27 अक्टूबर की सुबह बिदीपुर गांव के पास शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान सतर्क बीएसएफ कर्मियों ने लगभग 5.300 किलोग्राम वजन के दो पीले रंग के पैकेट (जिनमें 10 छोटे पैकेट लिपटे हुए थे) बरामद किए। उन्हाेंने कहा कि इलाके की गहन तलाशी जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।————————–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top