Sports

रणजी ट्रॉफी में बंगाल के काज़ी जुनैद सैफी बने पहले ‘इंजरी रिप्लेसमेंट’

ओपनिंग बल्लेबाज सुदीप चटर्जी

कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बंगाल के बल्लेबाज़ काज़ी जुनैद सैफी ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में पहले इंजरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया। उन्होंने गुजरात के खिलाफ ईडन गार्डन्स में चल रहे मुकाबले में घायल सुदीप चटर्जी की जगह ली।

ओपनर सुदीप चटर्जी को रविवार को फील्डिंग के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वे आगे खेलने में असमर्थ रहे। उनकी जगह सैफी को दूसरी पारी में नंबर तीन बल्लेबाज़ के रूप में उतारा गया।

हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 11 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और सिद्धार्थ देसाई की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए। पहली पारी में चटर्जी ने 12 गेंदों पर 3 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सत्र से इंजरी रिप्लेसमेंट नियम लागू किया है, जिसके तहत गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों की जगह समान भूमिका वाले खिलाड़ी को मैदान में उतारने की अनुमति दी गई है।

यह नियम हाल ही में समाप्त हुई दलीप ट्रॉफी में भी लागू किया गया था, जब विकेटकीपर हर्विक देसाई की जगह महाराष्ट्र के सौरभ नवले को उतारा गया था। यह भारतीय घरेलू क्रिकेट में पहली बार इंजरी सब्सटीट्यूट का उपयोग था, जबकि रणजी ट्रॉफी में यह अवसर काज़ी जुनैद सैफी को मिला।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top