
झुंझुनू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी अपने शेखावाटी दौरे के तहत रविवार को राजस्थान के झुंझुनू जिले में नरहड़ स्थित हाजी शक्करबार शाह बाबा की सुप्रसिद्ध दरगाह पर जियारत की। उसके बाद मीडिया से बातचीत में इमाम इलियासी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ गरीब तबके को मिला है और दावा किया कि मुस्लिम समुदाय को इन योजनाओं से सर्वाधिक फायदा पहुंचा है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद फतवा झेल चुके इमाम इलियासी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने मुल्क में सामाजिक सद्भाव की दुआ भी मांगी। इमाम इलियासी ने विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका ईमानदारी से नहीं निभा रहा है। उन्होंने सलाह दी कि विपक्ष को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देशहित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने दरगाह शरीफ में प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए दुआ की है।
इलियासी ने स्पष्ट किया कि वे हमेशा सामाजिक सद्भाव के पक्षधर रहे हैं और कट्टरपंथी सोच के खिलाफ हैं। गौरतलब है कि जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। समारोह के बाद उन्हें धमकी भरे कॉल भी आए थे। हालांकि इमाम इलियासी अपनी कट्टरपंथ विरोधी मुखरता और इंसानियत व भाईचारे को प्राथमिकता देने वाले रुख पर कायम हैं।
डॉ इलियासी के नरहड़ दरगाह पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में दरगाह फाउंडेशन के निदेशक शाहिद-शमीम पठान, करीम पीरजी, अमजद पठान, रफीक पीरजी, सलीम पीरजी, असलम पठान, सुमेर रणवा,पियूष चतुर्वेदी, लतीफ पठान, मुन्ना जयपुरी, अजीज कुरैशी, महमूद नुआ, मुस्ताक खान, फरदीन खान माली गाँव, जुबेर पठान, समेत कई लोग मौजूद रहे। इलियासी ने दरगाह में चादर पेश की और मुल्क की सलामती व सामाजिक सद्भाव की दुआ मांगी। दरगाह के वरिष्ठ खादिम अजीज पठान ने इलियासी की दस्तारबंधी भी की। इस मौके पर 150 जरूरतमंद लोगों को आटे के पैकेट भी बांटे गए।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश