Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष ने आरक्षण मुद्दे पर चर्चा से किया इनकार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष ने आरक्षण मुद्दे पर चर्चा से किया इनकार

श्रीनगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने सोमवार को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन द्वारा आरक्षण नीति को तर्कसंगत बनाने में सरकार की विफलता पर चर्चा के लिए लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद लोन ने कहा कि उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। लोन ने कहा कि यह आपदा के लिए एक उत्तर-दिनांकित चेक है।

जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले पर चर्चा नहीं की जा सकती क्योंकि यह न तो हाल की घटना है और न ही न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण इसकी अनुमति है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top