Uttar Pradesh

सोते समय युवक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया, झुलसी हालत में पीड़ित भर्ती

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए

जौनपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जिले से रविवार की देर रात बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में चारपाई पर साे रहे एक युवक को अज्ञात लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घटना में युवक लगभग 50 प्रतिशत जल गया है और झुलसी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस पूरी घटना की छानबीन कर रही है।

बक्शा थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने साेमवार काे बताया कि बेलापार गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव का वाहन चालक पुत्र विनोद कुमार यादव (30) बीती रात नौपेड़वा बाजार के पीछे नहर किनारे स्थित अपने घर के टीनशेड के नीचे चारपाई पर सो रहा था। परिजनों का आरोप है कि लगभग ढाई बजे रात्रि अज्ञात लोग टीनशेड के नीचे चारपाई पर साे रहे बेटे के पास पहुंचे और उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर बेटे काे नौपेड़वा सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक विनोद के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की गई।

थानाध्यक्ष का कहना है कि जिस चारपाई पर युवक साे रहा था वह सुतली की है और उसके नीचे से आग लगी प्रतीत हाे रही है। झुलसे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है और न ही किसी पर कोई आरोप लगाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।—————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top