Punjab

पंजाबी गायक राजवीर की मौत पर केंद्र, चंडीगढ़ और पंजाब सरकार को नोटिस

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाब के मशहूर गायक राजवीर जवंदा की सड़क हादसे में हुई मौत का संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के आधार पर केंद्र सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब सरकार तथा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को नोटिस जारी किया है। उच्च न्यायालय ने सभी पक्षों से इस मामले में जवाब मांगा है।

दरअसल, पंजाबी गायक राजवीर जवंदा 27 सितंबर को बीएमडब्ल्यू बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक के आगे दो सांड आने से हादसा हो गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 11 दिन तक फोर्टिस हार्ट अस्पताल में उपचाराधीन रहने के बाद 12वें दिन उनका निधन हो गया।

पंजाबी गायक की मौत के बाद उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता नवकिरन सिंह द्वारा एक याचिका दायर की गई है, जिसमें याची ने कहा है कि हादसे के तुरंत बाद उचित इलाज न मिलने से उसकी मौत हुई थी, जिस अस्पताल में पहले उन्हें ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार भी नहीं मिला। याचिका में निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ठोस मैकेनिज्म (प्रणाली) बनाने की मांग की गई है।

याचिका में यह दलील दी गई है कि हादसे के बाद जिस निजी अस्पताल में राजवीर को तुरंत ले जाया गया, वहां उन्हें उचित इलाज नहीं मिला। यहां तक कि उन्हें प्राथमिक उपचार तक नहीं दिया गया। याचिका में राजवीर केस को आधार बनाकर भविष्य में पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के अस्पतालों में उचित इलाज के लिए एक ठोस मैकेनिज्म बनाने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता एडवोकेट नवकिरण सिंह ने बताया, शुरुआत में हमें यह जानकारी नहीं थी कि हादसा पिंजौर में हुआ है। इसी कारण हमने पहले हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की थी। बाद में जब पता चला कि हादसा पिंजौर में हुआ है, तो मैं मौके पर गया और पूरी स्थिति का जायजा लिया। वहां से डीडीआर की कॉपी ली और फिर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top