West Bengal

खड़गपुर में श्रद्धा और व्यवस्था दोनों का संगम, चेयरपर्सन और एसडीओ ने संभाली कमान

छठ घाट की व्यस्था
चेयरपर्सन जायजा खड़गपुर छठ घाट
छठ पूजा खड़गपुर नगर
छठ पूजा विशेष
खड़गपुर छठ की तैयारी

खड़गपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छठ पूजा के विशेष अवसर पर खड़गपुर नगर के सभी वार्डों में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। नगर के विभिन्न घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

खड़गपुर म्युनिसिपैलिटी की चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने आज वार्ड संख्या 12, 13, 28, 32 और आठ के घाटों का दौरा कर तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति का निरीक्षण करते हुए संतोष जताया।

उन्होंने बताया कि आज छठ पूजा का प्रथम संध्या अर्घ्य है, और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और नगरकर्मी भी हर घाट पर बारी-बारी से पहुंचकर निगरानी कर रहे हैं। शहर के एसडीओ योगेश पाटिल स्वयं व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस बार घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर रही।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top