गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को गुवाहाटी शहर में अपहरण की कोशिश करने के आरोप में बीर लाचित सेना के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे प्रतीक्षा अस्पताल के सामने संगठन के 10–12 सदस्यों के एक समूह ने एक युवक को अगवा करने की कोशिश की और कथित रूप से उससे 15 से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की।
घटना के तुरंत बाद, दिसपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संगठन के आठ सदस्यों— विश्वजीत दलै, इमजाजुल हक, रोहन अली, मोहन बोरा, नीतू अहमद, चिन्मय देव, रियाज अहमद और बिराज बाला कलिता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अपहृत युवक राहुल मिश्रा के मित्र इरशाद खान की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने संगठन की गतिविधियों पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम बीर लाचित सेना की हरकतों से असंतुष्ट हैं। इस संगठन ने समाज का माहौल खराब किया है। उल्फा (आई) की तरह हमें बीर लाचित सेना को भी प्रतिबंधित करना पड़ सकता है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “लाचित सेना के सदस्य राज्य के व्यापारियों पर अत्याचार कर रहे हैं। पिछले दो महीनों में उन्होंने असम के कारोबारी माहौल को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। कल लाचित सेना के एक सदस्य ने एक माता के प्रति जो अपमानजनक टिप्पणी की, उसके लिए भी मैंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश