Maharashtra

अकोला के जेजे मॉल में आग लगने से अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के अकोला जिले के कपड़ा बाजार में स्थित ‘जेजे मॉल’ में गुरुवार को तडक़े करीब तीन बजे अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया है। इस समय कुलिंग का काम चल रहा है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आकोला पुलिस इस घटना में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि आज तडक़े करीब 3 बजे अकोला कपड़ा बाजार क्षेत्र स्थित ‘जेजे मॉल’ में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ‘जेजे मॉल’ को अपने घेरे में ले लिया। इस आग की सूचना मिलते ही अकोला की फायर ब्रिगेड की टीम 5 गाडिय़ों सहित मौके पर पहुंची और करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अनुमान है कि इस हादसे में 50 से 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्राथमिक अंदाज है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, लेकिन आकोला पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव