
अल उदैद एयर बेस (कतर), 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशिया की यात्रा पर रवाना होने से पहले कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक उनके विमान एयर फोर्स वन के ईंधन भरने के दौरान कतर के अल उदैद एयर बेस पर होगी, जहां अमेरिकी सेना का क्षेत्रीय मुख्यालय स्थित है और हजारों अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।
व्हाइट हाउस अधिकारियों के अनुसार, यह मुलाकात गाजा में नाज़ुक शांति समझौते को बनाए रखने के लिए कूटनीतिक प्रयासों का हिस्सा है। बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी शामिल होंगे, जो हाल ही में इजराइल की यात्रा से लौटे हैं।
कतर, गाजा संघर्ष के बाद से इजराइल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ताओं में एक अहम मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। वह मिस्र, अमेरिका और तुर्की के साथ मिलकर गाजा में युद्धविराम को कायम रखने वाले मुख्य देशों में से एक है।
इस हफ्ते कतर के अमीर शेख तमीम ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन से भी मुलाकात की, जिसमें गाजा में सुरक्षा बल की संभावित स्थापना और हमास के भविष्य जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद अल थानी 07 अक्टूबर 2023 के हमास हमले के बाद से लगातार शांति वार्ताओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप की यह जनवरी में पुनः पदभार संभालने के बाद एशिया की पहली यात्रा होगी, जिसमें वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई एशियाई नेताओं से मिलने और दो प्रमुख क्षेत्रीय सम्मेलनों में भाग लेने वाले हैं।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
