Jammu & Kashmir

बीएसएफ ने आरएस पुरा सेक्टर से 5.3 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद की

बीएसएफ जवानों ने आर.एस. के गहराई वाले इलाके से 5.3 किलोग्राम से अधिक संदिग्ध हेरोइन सफलतापूर्वक बरामद की

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीएसएफ के जवानों ने सोमवार को सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में नशीले पदार्थ भेजने के एक और प्रयास को विफल कर दिया। एक बड़े तस्करी विरोधी अभियान में आरएस पुरा सेक्टर के गहराई वाले इलाके से 5.3 किलोग्राम से अधिक संदिग्ध हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ इंटेलिजेंस की विशेष जानकारी पर आरएस पुरा सेक्टर के गहराई वाले क्षेत्र में विशेष नाका लगाया गया था। आज सुबह ग्राम बिदिपुर के पास तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने दो पीले रंग के पैकेट बरामद किए। इनमें 10 छोटे पैकेट लपेटे हुए थे, जिनका वजन लगभग 5.300 किलोग्राम था। संदेह है कि यह पदार्थ हेरोइन है और इसे सीमा पार से ड्रोन से गिराया गया है। इलाके की गहन तलाशी जारी है। आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को बुलाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top