Haryana

पानीपत में शराब बेचने से राेका ताे ठेकेदार काे चाकू से गाेदकर मारा

पानीपत में शराब ठेकेदार की हत्या के बाद मौके पर जांच करते हैं डीएसपी सतीश वश

पानीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में एक शराब ठेकेदार की चाकू मारकर कर हत्या कर दी गई। घटना रविवार की रात को हरिबाग कॉलोनी कच्चा कैंप में हुई। जहां दो युवकों ने एक शराब ठेकेदार पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। घायल ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान ठेकेदार ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार ठेकेदार ने इलाके में अवैध शराब बिक्री का विरोध किया था, जिससे विवाद बढ़ गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में चार टीमों को तैनात कर दिया है। पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ नगर निवासी चरणजीत कच्चा कैंप कॉलोनी स्थित शराब ठेके का साझेदार था। कॉलोनी में सचिन और मोंटी नाम के दो भाई अवैध रूप से शराब बेच रहे थे, जिसका चरणजीत ने विरोध किया था।

इसी बात को लेकर उसका सचिन और मोंटी दोनों भाइयों से चरणजीत का झगड़ा हो गया था। रविवार देर रात दोनों भाई चरणजीत से मिलने पहुंचे और बहस के दौरान उन्होंने चाकू से वार कर दिए। घटना की खबर मिलते ही थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में जांच शुरू की। पुलिस को इस मामले में प्रथम जांच में पता चला की शराब ठेकेदार चरणजीत और सचिन काफी गहरे दोस्त भी थे। अवैध राशब बिक्री को मना करने पर झगड़ा बढ़ गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियाें सचिन व मोंटी की गिरफ्तारी के बाद की पूरी घटना की सच्चाई सामने आएगी। डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस के साथ तीन सीआईए यूनिट की संयुक्त टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी है। दोनों आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top