मुंबई, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई मनपा ने कोलाबा के कॉजवे में 67 अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई की है। अवैध फेरीवालों के खिलाफ यह कार्रवाई पिछले चार महीनों में दूसरी बार की गई है। जुलाई महीने में भी मनपा ने सार्वजनिक जगहों पर कब्जा जमाने वाले 60 अवैध फेरीवालों को हटाया था।
इस इलाके में फूटपाथ व सड़कों पर फेरीवालों के अतिक्रमण की वजह से राहगीरों को परेशानी हो रही थी। लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। मनपा अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थानों को अवैध फेरीवालों से मुक्त कराने के लिए की गई। उन अवैध हॉकरों की पहचान की गई थी जिन्होंने कॉजवे पर स्टॉल लगाए थे। बुधवार को इन हॉकरों को हटाया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कोलाबा के पूर्व भाजपा नगरसेवक मकरंद नार्वेकर ने भी बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी को पत्र लिखकर शिकायत की थी। नार्वेकर ने शिकायत की थी कि कोलाबा कॉजवे पर 50 प्रतिशत से अधिक स्टॉल अवैध हैं। लगातार अतिक्रमण के कारण फुटपाथ पूरी तरह से राहगीरों के लिए असुरक्षित हो गए हैं। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मनपा प्रशासन को निर्देश दिया था कि वह कोलाबा कॉजवे पर बिना लाइसेंस वाले सभी फेरीवालों को हटाए। मनपा ने अदालत को बताया था कि कोलाबा में 83 लाइसेंसधारी फेरीवाले हैं। इनके अलावा 253 फेरीवालों ने बीएमसी की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इन 253 फेरीवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार