Uttar Pradesh

महादेव नगर कॉलोनी के पार्क को शिवमय करने की तैयारी में वाराणसी विकास प्राधिकरण

महादेव नगर कॉलोनी के पार्क के प्रवेश द्वार का नया स्वरूप

वाराणसी, 27 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । वाराणसी विकास प्राधिकरण ने महादेव नगर कॉलोनी के सार्वजनिक पार्क के स्वरूप को शिवमय करने की तैयारी आरम्भ कर दी है। कॉलोनी में पार्क के चार प्रवेश द्वार पर भगवान शिव के अलग अलग मंत्रों को सुशोभित कर दिया गया है। वहीं पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए नमः पार्वती पतये हर हर महादेव की डिजाइन को लिखकर लगाया गया है।

महादेव नगर कॉलोनी के पार्क के नए स्वरूप को देखकर कॉलोनी के लोग बेहद प्रसन्न हैं। कॉलोनी के सभी लोग वाराणसी विकास प्राधिकरण के अभियंता एवं कर्मचारियों के प्रति आभार दे रहे हैं। महादेव कॉलोनी की समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि जब बनारस का विकास हो रहा है तो फिर हम महादेव कॉलोनी के लोग क्यों पीछे रहते। हम लोगों ने भी कॉलोनी की सुंदरीकरण का प्रयास किया। इसमें कॉलोनी के पार्क को शिवमय करने के लिए मन में विचार आया। इसके बाद उजाड़ पड़े पार्क के लिए प्रयास शुरू किया गया।

उन्होंने कहा कि कॉलोनी के पार्क का स्वरूप बदलने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बजट जारी किया। इसमें चार प्रवेश द्वार का कार्य पूरा हुआ है और भीतर के स्वरूप को बदलने की ओर प्राधिकरण अग्रसर है। कॉलोनी के लोगों को मॉर्निंग वॉक करने के लिए फुटपिच और उसके सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है। फुटपिच पर लाइटिंग लगाने की तैयारी चल रही है। पार्क में टेबल टेनिस ग्रास लगनी बाकी है। बहुत जल्द ही पार्क के सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top