CRIME

वृद्ध की सिर कूंचकर हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश

—बड़ागांव पुलिस की बड़ी सफलता, बीरापट्टी स्टेशन के पास हुई मुठभेड़ – सुपारी लेकर करता था वारदात

वाराणसी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद की बड़ागांव पुलिस ने रविवार देर शाम हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के एक इनामी सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान पुआरीकला, बड़ापुरा थाना बड़ागांव निवासी तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा के रूप में हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बड़ागांव पुलिस टीम से पूरी जानकारी ली।

डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को थाना बड़ागांव क्षेत्र के पुआरीकला गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। विवेचना में तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा का नाम सामने आया। इसकी भनक लगते ही वह मुंबई फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से लगातार प्रयास जारी रखा। इसी बीच रविवार देर शाम सूचना मिली कि तेजा बीरापट्टी रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी की और आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन तेजा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार करते हुए उसके पास से असलहा और कारतूस बरामद किए। पूछताछ में तेजा ने स्वीकार किया कि वह सुपारी लेकर हत्या की वारदातों को अंजाम देता है और उसका अपना संगठित गिरोह है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और बिहार के कई थानों में हत्या, लूट, चोरी और मारपीट के मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top