West Bengal

झाड़ग्राम में पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल

झाड़ग्राम, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झाड़ग्राम में रविवार शाम हुए एक सड़क दुर्घटना में कोलकाता के बेहाला इलाके के सात पर्यटक घायल हो गए। हादसा बांसपहाड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत मायूरझरना इलाके में हुआ, जब एक कार नियंत्रण खोकर पेड़ से जा टकराई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को ओदोलचुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों में पियू नस्कर और उनकी बेटी साहि की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को बाद में झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

पुलिस ने बताया कि सातों पर्यटक शनिवार को बेहाला से ट्रेन द्वारा झाड़ग्राम पहुंचे थे और वहां एक निजी अतिथिशाला में ठहरे थे। रविवार को वे बेलपहाड़ी के कांकड़ाझोरा मार्ग से बांसपहाड़ी की ओर जा रहे थे, तभी मायूरझरना के पास उनके वाहन की अचानक नियंत्रण खोने से दुर्घटना हो गई।

घायल पर्यटक बंशी मालाकार ने बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक कार नियंत्रण से बाहर हो गई और पेड़ से टकरा गई। जंगल के बीच इस तरह के हादसे की हमने कल्पना भी नहीं की थी। यहां के स्थानीय लोग, पर्यटन व्यवसायी और पुलिस ने जिस तरह हमारी मदद की, उससे हम बेहद आभारी हैं।

झाड़ग्राम जिला होटल मालिक संघ के सचिव शिवाशीष चटर्जी ने कहा कि हमने घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दिलाने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासन ने भी हर संभव सहयोग किया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top