West Bengal

नारायणगढ़ में घर से महिला का शव बरामद

Dead body - symbolic image

पश्चिम मेदिनीपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के नारायणगढ़ के राधानगर इलाके में रविवार शाम 39 वर्षीय मणिमला नायक का शव उनके घर के अंदर से मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना का पता उनके बेटे सुशांत नायक को तब चला, जब वह शाम को काम से लौटे और मां को लटकते देखा।

सुशांत नायक ने पुलिस को बताया कि वह दिनभर काम पर था और शाम को घर लौटकर अपनी मां को इस स्थिति में पाया। मृतका के पति भी काम पर गए हुए थे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर नारायणगढ़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर साक्ष्य जुटा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, मृतका की पहचान मणिमला नायक के रूप में हुई है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।

इस घटना ने इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top