
गौतम बुद्ध नगर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को एक युवक ने चाकू से गोद दिया। गंभीर हालत मे उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कालोनी में रहने वाले राजन शाह पुत्र लाल जी साहब मूल निवासी जनपद छपरा उम्र 27 वर्ष का सुरेश पुत्र स्वर्गीय रमजान मंडल निवासी जनपद मोतीहारी बिहार उम्र 30 वर्ष से ठेला लगाने को लेकर रविवार की रात को विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि सुरेश ने राजन शाह के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित सुरेश को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था स्थापित है। पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी