
गढ़वा, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को नियमित कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम के तहत अनुमंडल क्षेत्र की प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) के अध्यक्षों, सचिवों और सहकारिता पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। बैठक में एसडीएम ने सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, निजी लाभ कमाना नहीं। सभी सदस्य पहले किसान हैं, इसलिए हर निर्णय किसान हित में होना चाहिए।
एसडीएम ने चेतावनी दी कि किसी भी पीएसीएस में भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा या गैर-किसानों के नाम पर ऋण वितरण और धान खरीद जैसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सभी भुगतान बैंक खाते से ही करने तथा नकद लेन-देन से परहेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीद केवल वास्तविक किसानों से की जाए, बिचौलियों या फर्जी नाम पर खरीदी पाए जाने पर संबंधित सचिव और अध्यक्ष के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगामी धान अधिप्राप्ति सत्र को देखते हुए निर्देश दिया कि किसानों की सूची, मात्रा और भुगतान स्थिति पंचायत व पीएसीएस कार्यालयों में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए। बैठक में समितियों की समस्याएं सुनी गईं और कई मुद्दों पर मौके से ही समाधान के निर्देश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar