WORLD

हुरिकेन मेलिसा कैटेगरी-4 तूफान में तब्दील, जमैका और क्यूबा के लिए अलर्ट जारी

हुरिकेन मेलिसा कैटेगरी-4 तूफान में तब्दील

मियामी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अटलांटिक महासागर में उठे हुरिकेन मेलिसा ने रविवार को कैटेगरी-4 तूफान का रूप ले लिया है। अमेरिकी नेशनल हुरिकेन सेंटर (एनएचसी) के अनुसार, मेलिसा की अधिकतम स्थायी हवाओं की रफ्तार 140 मील प्रति घंटा (लगभग 220 किमी/घंटा) तक पहुंच गई है, जिससे यह अत्यंत शक्तिशाली और विनाशकारी तूफान बन गया है।

एनएचसी ने बताया कि यह तूफान फिलहाल क्यूबा के ग्वांतानामो से लगभग 280 मील (450 किमी) की दूरी पर स्थित है। केंद्र ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी हिस्पानियोला और जमैका के कुछ हिस्सों में भयावह बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

पूर्वानुमान के अनुसार, मेलिसा सोमवार रात या मंगलवार सुबह जमैका के तटीय इलाकों से टकरा सकता है, जबकि मंगलवार देर शाम तक दक्षिण-पूर्वी क्यूबा में इसके पहुंचने की संभावना है।

मियामी स्थित पूर्वानुमान केंद्र ने बताया कि तूफान की दिशा और तीव्रता को लेकर लगातार निगरानी जारी है और प्रभावित इलाकों में आपात चेतावनी और निकासी योजनाएं सक्रिय कर दी गई हैं।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मेलिसा की गति और आकार को देखते हुए यह इस सीजन का सबसे खतरनाक तूफान साबित हो सकता है। जमैका और क्यूबा दोनों ही देशों में तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top