WORLD

इराक के जुबैर ऑयलफील्ड में पाइपलाइन आग हादसा, दो कर्मियों की मौत, पांच घायल

बासरा (इराक), 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इराक के दक्षिणी हिस्से में स्थित जुबैर ऑयलफील्ड में रविवार को एक तेल पाइपलाइन में भीषण आग लगने से कम से कम दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब श्रमिक पाइपलाइन के पास वेल्डिंग का काम कर रहे थे।

तेल क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बावजूद कच्चे तेल के प्रवाह पर कोई असर नहीं पड़ा है और फिलहाल उत्पादन लगभग 4 लाख बैरल प्रतिदिन बना हुआ है।

आग उस पाइपलाइन सेक्शन में भड़की जो जुबैर ऑयलफील्ड से तेल को निकटवर्ती भंडारण टैंकों तक पहुंचाती है। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने कई घंटे तक अभियान चलाया और दोपहर तक पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

बासरा ऑयल कंपनी (बीओसी) ने बयान जारी कर बताया कि आग का स्रोत पुरानी पंपिंग प्रणाली में गैस रिसाव था। मंत्रालय के अनुसार, इस हादसे में कंपनी के एक कर्मचारी की मौत हुई और चार अन्य घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है और वे गंभीर झुलसाव से पीड़ित हैं। स्थानीय स्वास्थ्य और सुरक्षा एजेंसियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

इराक के दक्षिणी प्रांत बासरा में स्थित जुबैर तेल क्षेत्र देश के मुख्य उत्पादन केंद्रों में से एक है, जहां कई अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कंपनियां भी परिचालन करती हैं।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top