Jharkhand

आईटीआई का छात्र चोरी के 20 मोबाईल सहित गिरफ्तार, गया जेल

प्रेसवार्ता कर जानकारी देते थाना प्रभारी व गिरफ्तार युवक

दुमका, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के रसिकपुर रेलवे स्टेशन के निकट महादेव होटल के पास स्थित विभाकर चौधरी के मकान में नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापेमारी में पुलिस टीम ने 20 स्मार्ट फोन, चार्जर, एक लैपटोप, अडैप्टर के साथ कई सामान को बरामद किया है।

इस बावत नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने रविवार को बताया कि बीते कुछ दिनों से मोबाईल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में 25 अक्टूबर को गुप्त सूचना से मिला कि रेलवे स्टेशन के पास विभाकर चौधरी के घर में विवेक कुमार साह नाम का युवक रहता है। जो रेलवे स्टेशन एवं ट्रेन में मोबाइल चोरी करने का काम करता है। सूचना पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस टीम रसिकपुर स्थित रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। जहां से गुप्तचर के निशानदेही पर विभाकर चौधरी के किराए के मकान के पीछे वाले कमरे में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कमरे के अंदर एक युवक मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विवेक कुमार साह (26) पिता रमेश साह, गांव लबोखर, थाना-बाराहाट, जिला-बांका (बिहार) का रहने वाला बताया।

पुलिस बल को देखते ही युवक कमरे में रखे हुए सामानों को छिपाने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कमरे की तलाशी लेते हुए कमरे से भारी मात्रा में मोबाईल, चार्जर, एक लैपटोप और उसके अडैप्टर बरामद किया। पूछताछ में युवक विवेक कुमार साह ने बताया कि पैसों की लालच में सभी सामानों को उसने स्वयं ही चोरी की और अपने पास रखा हुआ है। छठ पर्व के बाद बेचने की तैयारी कर रहा था। आगे पूछने पर बताया कि पिछले चार से पांच महीने से वह चोरी का काम कर रहा है और ये सारी मोबाईल उसने इस चार से पांच माह में ही चोरी की है। उसने बताया कि मोबाइल के साथ-साथ कई यात्रियों के बैग भी चुरा चुका है।

पढ़ाई में तंगी के कारण युवक बना मोबाइल चोर

आरोपित युवक विवेक साह ने बताया कि वह भागलपुर से बीए की पढ़ाई पूरी की। दुमका शहर के लखीकुंडी स्थित आईटीआई कॉलेज से आईटीआई कर रहा था। वह पहले घर से आना-जाना किया करता था। लेकिन पैसे की तंगी के कारण वह दुमका में किराए के मकान में रहकर आईटीआई का कोर्स पूरा करने लगा था। उसने बताया कि वह पैसे की तंगी के कारण ट्रेन में मोबाइल की चोरी का काम करने लगा था। मोबाइल चोरी के साथ कई के बैग भी चुरा चुका था। बैग से 30 से 40 हजार रूपये मिले थे। कुछ रूपये को उसने तो खर्च कर दिए और कुछ रह गए थे, तो पुलिस ने जब्त की है। युवक ने बताया कि वह रेलवे में ग्रुप-डी की तैयारी कर रहा था। सरकारी नौकरी के लिए वह मोबाइल की चोरी कर अपने जरूरतों को पूरा कर रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top