
गौतम बुद्ध नगर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दबंगों द्वारा की गई मारपीट में घायल दलित छात्र की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले मे फरार चल रहे एक आरोपित को रविवार की रात को थाना रबूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना में शामिल चार आरोपित पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय गौतम ने बताया कि थाना रबूपुरा पुलिस ने दलित छात्र अनिकेत के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित सुमित मीणा पुत्र रामकिशन निवासी कस्बा रबूपुरा को आज रात को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अभियुक्त युवराज मीणा, जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा, रचित पुत्र बोबी और अंकित को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को आरोपियों ने दलित छात्र अनिकेत के साथ मारपीट की थी। उपचार के दौरान तीन दिन पूर्व उसकी मौत हो गई थी।
परिजनाें काे दी गई सहायता राशि
वहीं आज जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा दी गई 5 लाख रुपए की त्वरित सहायता राशि का चेक प्रदान किया। विधायक ने हमारे संवाददाता को बताया कि 18 वर्षीय अनिकेत के साथ 15 अक्टूबर को मारपीट हुई थी। उसका उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व उपचार के दौरान उसका निधन हो गया था। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि वह घटना वाले दिन पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी थी, तथा मौके पर ही पीड़ित परिवार की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात करवाई थी। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के भ्रमण पर आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से पुनः बात की। और मुख्यमंत्री के आदेशानुसार आज परिजनों को सहायता राशि प्रदान की गई।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी