हमीरपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में रामलीला का मेला देखने गए एक युवक को चार युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते जमकर मारा पीटा। घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार को युवक का मेडिकल कराया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
राठ कस्बे के चरखारी रोड मोहल्ला निवासी पवन कुमार पुत्र हरनारायण ने बताया कि वह रामलीला का मेला देखने गया था। मेले में उससे युवकाें ने गुटखा मांगा। जब उसने कहा कि वह गुटखा नहीं लिए हैं तो आरोपित युवकों ने गाली देना शुरू कर दिया। रोकने पर पुरानी रंजिश के चलते उसे पकड़ कर जमकर मारा पीटा। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि आरोपित युवक जेब में पड़े 3 हजार रुपये, मोबाइल फोन और उसके कान की सोने की बाली भी छीन ली। कोतवाल अमित कुमार ने रविवार काे बताया घायल युवक का मेडिकल कराया है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा