Uttar Pradesh

565 केंद्रों पर होगी डीएलएड की परीक्षाएं, प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 से

–परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी : सचिव

प्रयागराज, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 अक्टूबर से शुरू होंगी। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रदेश में 565 केंद्र बनाए गए हैंं, जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 386 केंद्रों पर कराई जाएगी।

तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा एक नवम्बर को होने वाली परीक्षा की तिथि उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने अभ्यर्थियों की मांग पर परिवर्तित कर तीन नवम्बर कर दिया है। क्योंकि एक नवम्बर को पुलिस कम्प्यूटर आपरेटर की भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है।

पीएनपी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए कुल 2,51,457 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 1,67,704 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं। तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 26-27 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

सचिव के अनुसार प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 से 29 अक्टूबर तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 30, 31 अक्टूबर एवं तीन नवम्बर को कराई जाएगी। दोनों सेमेस्टरों की पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह 10 से 12 बजे तथा दूसरी पाली का समय दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक निर्धारित है।

अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों सेमेस्टरों की शेष दो दिनों की परीक्षा तीन-तीन पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह 10 से 11 बजे, दूसरी पाली का समय 11.30 से 12.30 बजे तथा तीसरी पाली का समय 2 से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा के लिए उन विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया गया है, जहां डीएलएड की कक्षाएं संचालित होती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top