Madhya Pradesh

निसर्ग इस्पात संयंत्र में तेंदुए को करंट लगाकर मर गया था वन विभाग ने किया प्रकरण दर्ज

निसर्ग इस्पात संयंत्र में तेंदुए को करंट लगाकर मर गया था वन विभाग ने किया प्रकरण दर्ज

जबलपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरा में स्थित वन परिक्षेत्र मेसर्स निसर्ग इस्पात प्रा.लि. कम्पनी के परिसर में विगत 24 अक्टूबर को मृत पाए गए तेन्दुए के पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट सामने आई उसमें स्पष्ट हो गया है कि तेंदुए का करंट लगाकर शिकार किया गया था। प्रथम दृष्ट्या तेन्दुए की मृत्यु विद्युत करंट से होना पाया गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत नियमानुसार मृत तेन्दुए का शवदाह कर विनष्टीकरण किया गया। घटना के संबंध में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत नियमानुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

वन मंडल अधिकारी ऋषि मिश्रा के अनुसार रविवार 26 अक्टूबर को नानाजी देशमुख वेटनरी कॉलेज, स्कूल ऑफ वाईल्ड लाईफ, फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ, जबलपुर में तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान तेन्दुए के पैर के पंजो के नाखून निकले हुए एवं चार कैनाईन दांत टूटे हुएं पाए गये हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में मौका स्थल एवं आसपास के क्षेत्र के निरीक्षण हेतु कान्हा टाईगर रिजर्व, मण्डला से आए डॉग स्क्वॉड द्वारा खोजबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top