Uttar Pradesh

महापर्व छठ को लेकर बाजार में खरीददारी तेज, पुलिस प्रशासन एलर्ट

घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव
सूप दौररी की सजी दुकानें
घाटों पर वेदी बनाकर पूजन करते हुए व्रती माताएं
फलों को सजी दुकानें खरीदारी करती हुई व्रती माता

जौनपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सूर्य की उपासना व आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में खरीददारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ है। छठ पूजा को लेकर फलों के दाम में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके साथ सभी पूजन अनुष्ठान के सामान बाजार में सज गये हैं। छठ पूजा को लेकर बाजार में सूप डाला, पूजा सामग्री, नारियल, गन्ना आदि की मांग बढ़ गई है। रविवार को नहाय-खाय लौकी-भात के साथ चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत हो गई है।

रविवार यानी आज खरना व सोमवार को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य तथा मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। छठ पूजा को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। छठ पूजा में आस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है। शहर के ओलांदगंज बाजार, फलमंडी, कोतवाली बाजार और आस पास के बाजारों में सूप की फुटपाथी दुकानों पर लोगो ने खरीदारी तेज कर दी है। शहर के चौक-चौराहों पर भी सूप और दउरा का बाजार गुलजार हो गया है। सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के बावजूद खरीददारी जोर-शोर से चल रही है। टोकरी, सूप, नारियल, संतरा, नींबू, आंवला, गाजर शकरकंद, अनानास, नाशपाती, अमरूद और केला सहित कई अन्य फलों की छठ पूजा में जरूरत होती है। इसके अलावा माला, आरत का पत्ता, दीया-बाती और अगरबत्ती की खरीददारी की जा रही है। सूर्य की उपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पालिका के कर्मचारी घाटों की सफाई व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुट गए है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने गोमती नदी के सभी घाटों का पुलिस बल के साथ स्टीमर में बैठकर निरीक्षण किया।

एसपी सिटी ने बताया कि छठपूजा के दृष्टिगत बेरिकेडिंग, लाइटिंग, गोताखोरों की ब्यवस्था, नाव की ब्यवस्था आदि सभी चीजों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है, रुट डायवर्जन की भी व्यवस्था की जा रही है। सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है। यहां लगभग 60 हज़ार श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होने की संभावना है। महिला सुरक्षा को लेकर महिला सुरक्षा कर्मी सादे वर्दी में ड्यूटी करेंगी, इसके साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड भी लगाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top