CRIME

मनाली में पति ने पत्नी की गला काट कर हत्या की

कुल्लू, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन नगरी मनाली में पति द्वारा पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की घटना गांव अलेयू की है जहां आरोपी परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। वह बिहार राज्य का है और मनाली में पेंटर का काम करता था। मामला रविववार बीती रात का है जब बिहार के रोहित द्वारा पत्नी के साथ कुछ सुनी हो गई और पति ने पत्नी के गले पर चाकू से हमला कर दिया और महिला की मौत हो गई।

डीएसपी क्षमादत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार (37) पुत्र शिव शंकर प्रसाद निवासी वार्ड 6 मंगलपुर गुदरीया पश्चिम चंपारण बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने वीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top