Jharkhand

एसडीओ ने देवघर के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

निरीक्षण करते एसडीओ

देवघर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने रविवार को डढ़वा, नावाडीह, शिवगंगा, नंदन पहाड़ समेत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और विधि-व्यवस्था के साथ घाटों पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने इस दौरान सभी छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों को निर्देशित किया कि छठ व्रतियों के लिए सारी तैयारियों के साथ साफ-सफाई, पार्किंग, भोलेंटियर, इत्यादि को समिति के स्तर से दुरुस्त रखें। उन्होंने विभिन्न घाटों पर वाहनों के आवागमन की सुविधा को लेकर बेरिकेट कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।

अनुमंडल पदाधिकारी ने छठ समितियों से कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा, भक्ति, स्वच्छता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं। हम सबका कर्तव्य बनता है कि इसकी गरीमा को बनाये रखें। उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से छठ घाटों की सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। छठ घाटों पर सुचारू यातायात व्यवस्था के अतिरिक्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top