CRIME

गल्ला व्यापारी का 1.42 लाख रुपये से भरा बैग बाइक सवार बदमाश लेकर फरार

दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से 1.42 लाख रुपये भरा बैग लेकर बदमाश फरार

हमीरपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक गल्ला व्यापारी का 1 लाख 42 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर बाइक सवार 3 बदमाश फरार हो गए। यह घटना कोतवाली गेट के पास उस समय हुई, जब व्यापारी अपनी दुकान का शटर खोल रहे थे।

औंडेरा रोड निवासी गल्ला व्यापारी सुधीर गुप्ता पुत्र रमाशंकर ने बताया कि वह रोज की तरह रविवार को दुकान खोलने पहुंचे थे। उन्होंने रुपये से भरा बैग पास में रखा ही था कि इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश मौके पर आए और रुपयों का बैग उठाकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने तत्काल राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

राठ कोतवाल अमित सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं, जल्द ही वारदात का खुलासा कि जाएगा।————–

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top