CRIME

पांच साल बाद घर लाैटी पत्नी, चंद घंटे बाद फांसी से लटका मिला पति का शव

पांच साल बाद लौटी पत्नी, कुछ ही घंटों में पति की संदिग्ध मौत

हमीरपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव में रविवार को एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना में खास बात यह है कि मृतक की पत्नी पांच साल बाद घर लौटी थी और उसके कुछ ही घंटों बाद पति की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

मृतक की पहचान हरिश्चंद्र निषाद (45) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमारी से ग्रसित था। ग्रामीणों के अनुसार, उसकी पत्नी रामसखी करीब पांच वर्ष पूर्व पति के हिस्से की कुछ जमीन अपने नाम कराकर मायके चली गई थी। मृतक हरिश्चंद्र दो बेटियां हैं जो मां के साथ ही रहती हैं। बीती रात शनिवार को अचानक रामसखी पति हरिश्चंद्र के घर पहुंचीं। रविवार को जब ग्रामीणों ने घर के बाहर हलचल देखी तो हरिश्चंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव के दोनों पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे ग्रामीणों ने मौत को संदिग्ध बताया।

सूचना पर मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कर परिजनों से पूछताछ की।

कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि पत्नी रामसखी का कहना है कि वह पति से मिलने आई थीं, लेकिन तब तक उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, इसलिए मामला संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम भेज कर मामले की जांच की जा रही है।————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top