Uttar Pradesh

सफाई करते समय कंपनी के सीढ़ियों से गिरा श्रमिक, उपचार के दौरान मौत

प्रतीकात्मक छवि

गौतम बुद्ध नगर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 80 में स्थित एक कंपनी में सफाई करते समय 25 वर्षीय युवक सीढ़ियों से नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने रविवार काे बताया कि राहुल उम्र 25 वर्ष सेक्टर 80 के ए -ब्लॉक स्थित मोजर बेयर कंपनी में सफाई का काम करने के लिए शनिवार काे आया था। उन्होंने बताया कि काम करते समय वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया। उसे गंभीर चोट लगी। उसे कंपनी के अधिकारी सुमित और शहजाद ने उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान रविवार काे उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top