Delhi

ठगी के मामले में शातिर आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आजादपुर मंडी में पार्किंग ठेकेदारी करने वाले शख्स ने अपने बड़े बेटे को पार्किंग का काम सौंप दिया। इससे नाराज दूसरी पत्नी के बेटे ने चुपचाप पिता के खाते से 26.32 लाख की ठगी कर सोना खरीद लिया। पिता को जब वारदात का पता चला तो पुलिस से शिकायत की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया। अपराध शाखा की साइबर सेल ने शिकायतकर्ता के बेटे शिवम शर्मा (25) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से पुलिस ने करीब 13 लाख का सोना और उसके खाते में जमा 3 लाख रुपये बरामद कर खाते काे फ्रीज कर दिया। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने परिवार और पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपित पिता के साथ खुद शिकायत दर्ज कराने थाने गया था। भेद खुलने के बाद आरोपित ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन डिजिटल सबूतों के आगे उसकी एक न चली और बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस बाकी रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया कि पिछले दिनों 68 साल के एक बुजुर्ग ने 26 लाख से अधिक की साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उनका आजादपुर में पार्किंग का काम है। उनके खाते से किसी ने 26.32 लाख रुपये चुपचाप निकाल लिया। शिकायत के समय उनका बेटा शिवम भी उनके साथ था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जांच के बाद आरोपित शिवम को दबोचा। पुलिस की पूछताछ में शिवम ने बताया कि उसके पिता ने दो शादियां की थी। वह दूसरी पत्नी से है। पिता ने हमेशा पहली पत्नी और बच्चों को तव्वजों दी। इसकी वजह से हमेशा उसकी मां और वह खुद आर्थिक तंगी से गुजरते रहे।

पिता ने जब अपना कारोबार पहली पत्नी के बेटे को सौंपा तो वह चिढ़ गया। पिता को ऑन लाइन लेनदेन की कम जानकारी थी। आरोपित ने इसका फायदा उठाया। मार्च, 2025 में पिता पहली पत्नी की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में गए तो आरोपित ने एक यूपीआई आईडी बनाई। बाद में खाते से लिंक सिमकार्ड भी अपने कब्जे में ले लिया।

इसके बाद आरोपित ने नामी ई-कॉमर्स साइट से 26.32 लाख का सोना खरीद लिया। पुलिस ने आराेपित के घर की अलमारी से साेना बरामद किया और बाकी रकम को बरामद करने का प्रयास कर रही है। आरोपित ग्रेजुएट है और कॉल सेंटर में काम कर चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

—————–

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top