
रामगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ शहर के गोलपार स्थित अलफातिमा गर्ल्स हाई स्कूल में अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान ने किया। मौके पर डॉ खान ने कहा कि झारखंड सरकार आलिम फाजिल की डिग्री को मान्यता दे। अब तक जैक ने जो डिग्री दी है उसे झारखंड की नौकरियों के लिए योग्य माना जाए और अब के बाद यूनिवर्सिटी से आलिम फाजिल की परीक्षा ली जाए।
उन्होंने कहा कि उर्दू पढ़ने लिखने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए और जो लोग उर्दू पढ़ रहे हैं उन्हें विभिन्न माध्यमों से प्रोत्साहित करना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उर्दू दिवस से पूर्व जिले के सभी प्रखंड में उर्दू ज्ञान प्रतियोगिता और उर्दू निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।
प्रखण्ड में चयनित अभ्यर्थियों को उर्दू दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए 9 नवंबर को रामगढ़ में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए और सफल आयोजन के लिए एक समिति बनाई गई। जिसके संयोजक हाजी रईस खान और सह संयोजक हाजी फखरे आलम बनाए गए।
वही, संयोजन समिति के प्रभारी डॉ शाहनवाज खान होंगे। समिति में मौलाना कलीमुद्दीन रिजवी, मौलाना मुजीब आलम, मास्टर जहीरुद्दीन, अब्दुल अजीज, मो शाहिद, मकसूद आलम, मो हातिम, मो सलीम, जलील अंसारी, मो असलम, विक्की खान, राजा खान, तौफीक आलम सहित अन्य शामिल किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश