Jharkhand

फलों की खुशबू से महका बाजार, पूजा सामग्री खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

सजा घाट
पूजा सामग्री खरीदते लोग
फल विक्रेता
नदी में हुई बैरिकेडिंग

रामगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महापर्व छठ को लेकर रामगढ़ का बाजार सज गया है। फलों की खुशबू की महक लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। सड़कों के दोनों और पूजा सामग्री खरीदने के लिए छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर के सुभाष चौक से लेकर फुटबॉल ग्राउंड तक फल का बाजार सज गया है। चट्टी बाजार, बाजार टांड़, लोहार टोला, शिवाजी रोड, थाना चौक, रांची रोड में भी फलों का बड़ा बाजार सजा हुआ है, केले की कांधी, सेब की पेटी के अलावा अन्य मौसमी फलों की खरीदारी लोग कर रहे हैं।

रोशनी से जगमगाया छठ घाट

महापर्व छठ को लेकर दामोदर नदी तट, बिजुलिया तालाब, जारा टोला के अलावा दामोदर नदी पर बने कई घाट की सजावट बेहद आकर्षक तरीके से की गई है। रविवार की शाम से ही छठ घाट दूधिया रोशनी से जगमगा रहे हैं। इसके अलावा छठ घाट के लिए बने रास्तों पर भी सजावट की गई है। रामगढ़ शहर के दामोदर नदी घाट पर पूजा समिति के द्वारा बेहद आकर्षक सजावट की गई है। यहां छठ पूजा पंडाल का उद्घाटन भी गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा किया जाना है।

बिजुलिया तालाब छठ घाट की हुई आकर्षक सजावट

बिजुलिया तालाब छठ घाट की सजावट भी बेहद आकर्षक तरीके से की गई है। यहां डीसी और एसपी की मौजूदगी में छठ व्रती अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे। घाट पर व्रतियों को गहराई से रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर नाव के इंतजाम की किए गए हैं।

ड्रोन कैमरे से होगी छठ घाटों की निगरानी

सभी छठ घाटों पर ड्रोन कैमरे से जिला प्रशासन निगरानी करेगा। सुरक्षा को लेकर पुलिस की मौजूदगी भी रहेगी। सुबह से लेकर रात तक सुरक्षाकर्मी छठ घाटों पर मौजूद रहेंगे। यहां तक कि भीड़ भाड़ में कोई गुम ना हो जाए इसके लिए भी जिला प्रशासन के द्वारा लगातार अनाउंसमेंट किया जाएगा। पूजा समिति के वॉलिंटियर्स भी छठ घाट पर मौजूद रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top