
गुवाहाटी, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार काे भारत रत्न सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर पूरे असम में आयोजित स्मृति कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यभर के 39 संगठनात्मक जिलों और 433 मंडलों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। राजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भवन, भाजपा मुख्यालय में राज्य भाजपा अध्यक्ष एवं दरंग-उदालगुरी के सांसद दिलीप सैकिया के नेतृत्व में मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और सैकड़ों प्रशंसकों ने डॉ. हजारिका की अमर गीत ‘मानुहे मानुहर बाबे’ गाकर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की। सैकिया ने कहा कि भाजपा असम के इस महान सपूत की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने डॉ. हजारिका को असम और भारत के सांस्कृतिक ब्रह्मांड का एक उज्ज्वल सितारा बताते हुए उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया।
पार्टी ने गर्वपूर्वक उल्लेख किया कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने डॉ. हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित कर उनके सृजनात्मक प्रतिभा को अमर कर दिया।
इसी क्रम में, इस वर्ष सुधाकंठ की जन्मशताब्दी होने के कारण असम सरकार ने 8 सितम्बर से वर्षभर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने जालुकबाड़ी स्थित डॉ. भूपेन हज़ारिका क्षेत्र में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री बिमल बोरा, राज्य सांस्कृतिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा डॉ. हजारिका के परिवारजन समर हज़ारिका, स्तुति पटेल और शोभा हज़ारिका उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घोषणा की कि आगामी 10 दिसम्बर ‘शहीद दिवस’ पर सुधाकंठ का प्रसिद्ध गीत ‘स्वहीद प्रणामो तुमाक’ प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, सरकार द्वारा धौला–सदिया पुल (डॉ. भूपेन हज़ारिका सेतु) के जीरो प्वाइंट पर सुधाकंठ की 100 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा चुकी है।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी डॉ. हजारिका की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और उनके अमूल्य योगदानों को याद किया। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “डॉ. भूपेन हजारिका की स्मृतियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।”
उल्लेखनीय है कि 13 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी के अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया था तथा प्रसिद्ध लेखिका अनुराधा शर्मा पुजारी द्वारा लिखित डॉ. हज़ारिका पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उक्त पुस्तक का 22 भारतीय भाषाओं में अनुवादित संस्करण भी जारी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश