
सिलीगुड़ी, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल के दौरे पर भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की तीन सदस्यीय टीम बुधवार शाम बागडोगरा पर उतरे है।
मिली जानकारी के अनुसार, ईसीआई की तीन सदस्यीय टीम मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की देखरेख के लिए कल से आठ नवंबर तक उत्तर बंगाल का दौरा करेगी। उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती, प्रमुख सचिव एसबी जोशी और उप सचिव अभिनव अग्रवाल के नेतृत्व में टीम कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में मतदाता सूची संशोधन की प्रगति की समीक्षा करेगी। बांग्लादेश की सीमा से सटे इन जिलों को चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ईसीआई टीम के निरीक्षण के लिए चुना गया है।
अपने दौरे के दौरान, टीम क्षेत्रवार समीक्षा करेगी और बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के कार्यों का निरीक्षण करेगी, जो घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने के लिए जिम्मेदार है। समीक्षा प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल भी टीम के साथ रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम कल अलीपुरद्वार जिले में चुनाव संबंधी चर्चाओं के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों का दौरा भी करेगी। इसके बाद टीम अलीपुरद्वार के बाद कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी का भी दौरा करेगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार