Uttar Pradesh

पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जाेशी ने समाजसेवी सत्यप्रकाश काे किया सम्मानित

पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जाेशी ने समाजसेवी सत्यप्रकाश काे किया सम्मानित

फर्रुखाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार शिक्षा और पर्यावरण पर बहुत बड़ा काम कर रही है। युवाओं को इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए आगे आना चाहिए। यह विचार रविवार को पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जाेशी ने स्वर्गीय पंडित विमल प्रसाद तिवारी की 20वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल को हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति सम्मान से तथा कई शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया । उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा यहां पंडित विमल प्रसाद की बीसवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हाेने पर प्रसन्नता जताई।

इस मौके पर नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमाें में हमें पार्टी बन्धन छोड़कर हिस्सा लेना चाहिए । वह आशीष तिवारी के कार्यक्रम में आते रहे हैं और आशीष तिवारी भी उनके यहां होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहे हैं । इस अवसर पर पंडित विमल प्रसाद तिवारी की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथिलेश अग्रवाल और डॉ रामकृष्ण राजपूत ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक आशीष तिवारी ने आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि पंडित विमल प्रकाश तिवारी सदर सीट से कांग्रेस से चार बार विधायक रहे हैं ।

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar

Most Popular

To Top