
धर्मशाला, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अपने ही कृत्यों से अब पतन के कगार पर खड़ी है। यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने रविवार को जारी एक प्रेस बयान में कांग्रेस सरकार पर लगाए। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार जनता की नहीं, बल्कि अपने चहेतों की सरकार बनकर रह गई है।
विश्व चक्षु ने कहा कि हिमाचल की जनता बदहाल है जबकि मंत्री और विधायक मालामाल। हर विभाग में दलाली और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि जनता की बुनियादी समस्याओं से सुक्खू सरकार का कोई लेना-देना नहीं। वह बस सत्ता की मलाई चाटने में मशगूल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन साल पूरे करने जा रही सरकार की उपलब्धि सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग और झूठे दावे हैं। केंद्र सरकार से जो राशि विकास कार्यों के लिए आई, वह भी खर्च नहीं की गई। फिर भी कांग्रेस केंद्र पर आरोप मढ़ रही है ताकि अपनी नाकामी पर पर्दा डाल सके।
चक्षु ने कहा कि रोजगार, स्वास्थ्य, विकास और चुनावी गारंटियों में कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध और नशा माफिया चरम पर है और सुक्खू सरकार बेखबर सो रही है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया