
सोनीपत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के यमुना किनारे बसे मलिकपुर गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक वारदात ने पूरे
इलाके को दहला दिया। गांव में रहने वाले 60 वर्षीय हलवाई जयफल का शव उनके कमरे में
खून से लथपथ अवस्था में मिला। जयफल की ईंटों से सिर कुचलकर हत्या की गई थी। घटना के बाद पूरे
गांव में सनसनी फैल गई।
सुबह
जब ग्रामीणों ने जयफल को काम पर नहीं आते देखा तो उन्हें कमरे पर देखने पहुंचे। कमरे में प्रवेश
करते ही उनका शव खून में सना पड़ा मिला। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र
हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके
पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और खून से सनी ईंटों को साक्ष्य के रूप
में जब्त किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों
ने बताया कि जयफल रात को घर पर ही थे और किसी से कोई विवाद नहीं था। देर रात किसी प्रकार
की आवाज या झगड़े की सूचना भी नहीं मिली। पुलिस का मानना है कि हत्या रात के अंधेरे
में की गई है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या संपत्ति विवाद की आशंका जताई जा
रही है, हालांकि अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी
कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ चल रही है।
इस निर्मम
हत्या ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है। मुरथल थाना पुलिस का कहना है कि
मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना